मोबाइल कैमरा से डिश सेटिंग करने का तरीका
नमस्कार,दोस्तों मुझे बहुत से कमेंट आते है की किस तरह आसानी से डिश सेटिंग की जा सकती है इसके बारे में बताये ,इसके लिए मोबाइल का प्रोसेस भी है पर कही बार मोबाइल में मेगनोमीटर सेंसर नहीं होता है तो वह काम नहीं करता है और आप डिश सेटिंग नहीं कर पाते हो ,और आपको परेशानी होती है इसके लिए आज के इस ब्लॉग में आपको में कम्प्लीट रूप से बताउगा की किस तरह से मोबाइल के कैमरे का उपयोग आप डिश सेटिंग में कर सकते हो | यह एक सीधा प्रोसेस है
मोबाइल कैमरा से डिश सेटिंग करने का तरीका :-
दोस्तों मोबाइल से डिश सेटिंग करने के लिए ,आपके पास "2" एंड्राइड मोबाइल एंड एक वाईफाई राऊटर (मोबाइल भी राउटर में यूज़ हो सकता है ) होना चाहिए दोनों मोबाइल को एक ही राउटर से कनेक्ट करना होगा
प्रथम चरण :- सबसे पहले आपको अपने दोनों मोबाइल्स में WEB OF Cam ये एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी इसका डायरेक्ट लिंक निचे है
LINK
दूसरा चरण :- इसके बाद आपको एक WIFI राऊटर ON करना है ,अगर WIFI नहीं है तो एक और मोबाइल लेके उसमे आपको WIFI राउटर ON करना है |
तीसरा चरण :- इसके बाद आपको दोनों मोबाइल जिनमे WEB OF Cam एप्लीकेशन डाली है उनको सेम WIFI राऊटर से कनेक्ट करना है ऐसा करने के बाद आपको निचे दो गयी पिक्चर अपने मोबाइल्स पर दिखाई देने लगेगी, जिसमे आपको अपनी सविधा अनुसार एक मोबाइल को रिसीवर और एक को कैमरा बनाना पड़ेगा
चौथा चरण :- इसमें आपको मोबाइल सेलेक्ट करना होगा मोबाइल रिसीवर मोबाइल में जिस से आप वीडियो देखना चाहते है ,निचे दी गयी स्क्रीन के अनुसार आपको एक्टिव मोबाइल की इनफार्मेशन दिखाए देने लग जाएगी | और रिलेटेड मोबाइल को सेलेक्ट करते ही उसके कैमरे में रिकॉर्ड हो रही वीडियो आपको दिखाए देने लग जाएगी
तीसरा चरण :- इसके बाद आपको दोनों मोबाइल जिनमे WEB OF Cam एप्लीकेशन डाली है उनको सेम WIFI राऊटर से कनेक्ट करना है ऐसा करने के बाद आपको निचे दो गयी पिक्चर अपने मोबाइल्स पर दिखाई देने लगेगी, जिसमे आपको अपनी सविधा अनुसार एक मोबाइल को रिसीवर और एक को कैमरा बनाना पड़ेगा
चौथा चरण :- इसमें आपको मोबाइल सेलेक्ट करना होगा मोबाइल रिसीवर मोबाइल में जिस से आप वीडियो देखना चाहते है ,निचे दी गयी स्क्रीन के अनुसार आपको एक्टिव मोबाइल की इनफार्मेशन दिखाए देने लग जाएगी | और रिलेटेड मोबाइल को सेलेक्ट करते ही उसके कैमरे में रिकॉर्ड हो रही वीडियो आपको दिखाए देने लग जाएगी
पंचम चरण :- इसमें आपको रिकॉर्डर मोबाइल को टीवी के सामने रखना है और फिर ऊपर जाकर रिसीवर मोबाइल से इंस्टेंट वीडियो देखते हुए सेटिंग की जा सकती है
यहाँ में आपको पहले ही बता दू की सेटिंग के लिए सेटटॉप बॉक्स में आपको सिग्नल ऑप्शन ON करना जरुरी होगा जिससे की आप छत पर बिना टीवी एंड बॉक्स ले जाये बिना ही आसानी से सेटिंग कर सकते हो |
Comments
Post a Comment